भारत का 'लेक मैन' जो प्राचीन तरीकों से बचा रहा है झीलों को

Anand Malligavad has been working towards saving lakes in India. Credit: Supplied
आनंद मल्लिगावड़ वो व्यक्ति हैं जिन्होंने भारत में सैंकड़ों झीलों को बचाने का अनोखा काम किया है। और इस कार्य के लिए उन्हें 'लेक मैन ऑफ़ इंडिया' के नाम से जाना जाता है। सबसे आश्चर्यजनक बात ये है कि इन झीलों को पुनर्जीवित करने में बहुत कम लागत लगी है। आनंद प्राचीन भारत की हज़ारो वर्ष पुरानी चोला वंश की तकनीक के प्रयोग से इन झीलों को बचा रहें हैं।
Share