ऑस्ट्रेलिया में बाल देखभाल कर्मियों के वेतन वृद्धि का वादा होगा जल्द पूरा

Australian Prime Minister Anthony Albanese at a press conference after visiting the Styles Street Children's Community Long Day Care in Sydney, Thursday, August 8, 2024. (AAP Image/Mick Tsikas) Source: AAP / MICK TSIKAS/AAPIMAGE/AAP
फेडरल सरकार ने चाइल्डकैअर कर्मियों के वेतन वृद्धि का वादा किया था और अब इन कर्मियों को इसके अतिरिक्त औसतन $103 प्रति सप्ताह देने की योजना भी लागू होने वाली है। कुल 15 प्रतिशत वृद्धि अगले दो वर्षों में क्रमबद्ध होगी, और यह उन चाइल्ड केयर सेंटर पर निर्भर होगा जो अगले वर्ष अपनी फीस में 4.4 प्रतिशत से अधिक वृद्धि नहीं करने का वादा करेंगे।
Share